गुरुग्राम: 21 साल की युवती का नहाते हुए बनाया वीडियो, घर में घुसकर की गंदी हरकत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2022

गुरुग्राम (हरियाणा)। जिले के बिलासपुर इलाके में कुछ लोगों ने 21 वर्षीय युवती के घर में घुसकर उसके साथ कथित रूप से छेड़खानी की और नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बिलासपुर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली है और गुरुग्राम में किराये के मकान में रहकर एक निजी कंपनी में काम करती है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘बृहस्पतिवार को मैं अपने कमरे में थी, तभी पड़ोस में रहने वाले पांच युवक वहां घुस आए।

इसे भी पढ़ें: कुएं से आ रही थी तेज दुर्गन्ध, बोरे के अंदर हाथ और पैर से बंधी मिली लड़की की लाश

उन्होंने मेरे कमरे में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी करने की बात कही। पहले मैंने मना कर दिया लेकिन बाद में हां कर दिया। पार्टी के दौरान मेरा कॉल आया और मैं बात करने बाहर चली गयी।’’ शिकायत के अनुसार, ‘‘लौटकर मैं नहाने चली गयी। इसी दौरान उन्होंने न सिर्फ मेरा वीडियो बना लिया बल्कि मेरे साथ छेड़खानी भी की। मेरे चीखने पर वे भाग गए।’’ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील