रिश्वत की मांग कर रहे एसएचओ को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 03, 2022

चंडीगढ़  हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने लंबित एक शिकायत का निस्तारण करने की एवज में चीका थाना प्रभारी के पद पर तैनात इंस्पेक्टर जयवीर को शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि चीका जिला कैथल निवासी चांद राम ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ ब्यूरो में शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि उसके खिलाफ चीका पुलिस थाने में लंबित एक मामले का निपटान करने की एवज में उक्त अधिकारी द्वारा 5000 रुपये की मांग की गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: टिक्करताल की तर्ज पर सुल्तानपुर और भिंडावास में भी शुरू होगा होम स्टेः मुख्यमंत्री

 

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और शेडो गवाह की मौजूदगी में रेड कर आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अंबाला थाने में आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन का संकट देश की सीमाओं से परे है--केंद्रीय मंत्री  भूपेंद्र यादव

 

हरियाणा राज्य हज कमेटी ने ‘हज-2022’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया है, पहले यह तिथि 31 जनवरी 2022 तय की गई थी।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने बताया कि

आवेदन करने के लिए ‘मशीन रिडेबल पासपोर्ट’ होना अनिवार्य है, साथ ही पासपोर्ट 31 दिसंबर 2022 तक वैध होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हज आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करके निर्धारित दस्तावेजों को हज मैनेजमैंट सॉफ्टवेयर में अपलोड करें और अपने पास उनकी प्रति संभालकर रखें। हज-2022 के लिए ड्रॉ में सफल उम्मीदवारों से आवेदन पत्र की प्रति व पासपोर्ट मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हज कमेटी इंडिया मुंबई द्वारा तय सेवा शर्तों के अनुसार चयन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Australian Open 2026: अल्कराज़ ने ज्वेरेव को हराकर पहली बार फाइनल में बनाई जगह

Australian Open 2026 फाइनल में सबालेंका बनाम रिबाकिना, पावर टेनिस की जंग

Chinese Football में मचा हड़कंप, Match-Fixing में पूर्व कोच समेत 73 पर लगा लाइफटाइम बैन।

Surya-Sanju का Bromance Video Viral, कप्तान Suryakumar Yadav बोले- चेट्टा को परेशान मत करो