विजयन बोले, कांग्रेस शासित राज्यों के विपरीत केरल सरकार CBI को अपना कर्तव्य निभाने की देगी अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के विपरीत केरल की वामपंथी सरकार सीबीआई को अपना कर्तव्य निभाने की अनुमति देगी। साथ ही उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि सीबीआई को राज्य में किसी भी जांच से रोकने के लिए केरल सरकार अध्यादेश लाने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विजयन ने स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाई के दिए निर्देश

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने इससे पहले दिन में आरोप लगाया था कि राज्य में सीबीआई को प्रतिबंधित करने के लिए राज्य सरकार एक अध्यादेश तैयार कर रही है और इस मामले से संबंधित फाइल विधि सचिव के समक्ष है हालांकि, विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में इस तरह के कदम उठाए जा सकते हैं लेकिन केरल ने ऐसा करने की योजना नहीं बनायी।

प्रमुख खबरें

Unnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल, महिलाएं बोलीं- यह अन्याय है, न्याय चाहिए

लंबी माथापच्ची के बाद बीएमसी सीट बंटवारे पर लगी मुहर! भाजपा 140 और शिंदे सेना 87 पर राजी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला