विक्रम चटवाल पर दो कुत्तों को जलाने की कोशिश का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

न्यूयॉर्क। भारतीय अमेरिकी विक्रम चटवाल पर आपराधिक शरारत करने का आरोप लगा है। उन्होंने कथित तौर पर दो कुत्तों को जलाकर मारने की कोशिश की थी। होटल मालिक चटवाल के वकील ने इन आरोपों से इनकार किया है। 44 वर्षीय चटवाल मंगलवार सुबह पुलिस के समक्ष पेश हुए थे। उन पर आपराधिक शरारत करने, पशु का उत्पीड़न करने और उसे घायल करने, लापरवाही से खतरे में डालने और आगजनी करने का आरोप है।

 

इसकी जड़ में सात अक्तूबर को हुई एक घटना है जिसमें चटवाल का कथित तौर पर एक महिला के साथ विवाद हो गया था जो अपने कुत्तों को उनके घर के बाहर घुमा रही थी। कथित तौर पर विवाद के बाद चटवाल ने कुत्तों को हानि पहुंचाने के इरादे से लाइटर और ज्वलनशील पदार्थ के कैन को बाहर निकाल लिया। मेनहट्टन की अदालत में कल पेश हुए चटवाल ने आरोपों से इनकार किया है। चटवाल को 50,000 डॉलर के मुचलके पर जमानत मिली है और मामले की सुनवाई की अगली तारीख आठ दिसंबर तय की गई है। उनके अटॉर्नी जनरल आर्थर इदाला ने बताया कि चटवाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है और खुद को ‘‘निर्दोष’’ बताया है।

 

उन्होंने कहा है कि वे अहिंसक व्यक्ति हैं जो कभी भी किसी पशु या इंसान को नुक्सान नहीं पहुंचा सकता। इदाला के मुताबिक उन्होंने न्यायाधीश को भी बताया है कि इस मामले में कुत्तों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है और घटना के कई दिन बाद तक उन्हें पशु चिकित्सक के पास नहीं ले जाया गया।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील