By अभिनय आकाश | Dec 17, 2019
देश भर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा भड़की। जामिया मिलिया इस्लामिया में कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया। पुलिस और छात्रों के बीच के संघर्ष और हिंसा पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई। लेकिन वहीं नागरिकता कानून के विरोध की आग सीलमपुर तक पहुंच गई। सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून के हिंसक खिलाफ प्रदर्शन किया गया। भीड़ ने वहां पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया है। इस वक्त इलाके में पुलिस की संख्या काफी कम है। प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर पत्थर फेंके जाने की भी खबर है। मामला बिगड़ता देख सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के बाद वेलकम, जाफराबाद, बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगाई गई। सीलमपुर के साथ-साथ ये प्रदर्शन जाफराबाद इलाके में भी हो रहा है।