अब से बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन बंद! हर श्रद्धालु को मिलेगा समान अधिकार

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 12, 2025

श्री बांके बिहारी मंदिर में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस बीच बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब मंदिर में वीआईपी पर्ची से दर्शन की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। अब ले आम श्रद्धालुओं और VIP एक समान लाइन में लगेंगे। इसके साथ ही दर्शन का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने गुरुवार को हुई बैठक में फसला लिया गया है। इस फैसले से अब वीआईपी कल्चर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और सभी का समान अवसर प्राप्त होंगे। 


जानिए क्या-क्या बदला? 


गर्मी के मौसम में भक्तों को तीन घंटे से ज्यादा ठाकुरजी को दर्शन के लिए मिलेगा। सर्दियों के मौसम में ढाई घंटे से ज्यादा का समय ठाकुरजी के दर्शन के लिए मिलेंगे। 


एंट्री-एग्जिट रुल में बदलाव


- बांके बिहारी मंदिर में अब प्रवेश और निकासी के अलग रास्ते हैं। पुलिस 3 दिन में सुनिश्चित करेगी क्रियान्वयन। मंदिर में अभी तक सुरक्षा निजी गार्डों के जिम्मे थी, लेकिन अब पूर्व सैनिकों या किसी नामचीन सिक्योरिटी एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वही, मंदिर भवन व मंदिर परिसर की मजबूती और संरचना की जांच के लिए आईआईटी रुड़की की टीम से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया था।


श्री बांके बिहारी के दर्शन होंगे लाइव


बांके बिहारी मंदिर में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब बांके बिहारी जी के दर्शन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए होंगे। हर श्रद्धालु को ठाकुर जी का आशीर्वाद पहुंचाया जाएगा। 


दर्शन और आरती का नया समय


- गर्मियों में: सुबह 7-7:15 आरती

- दोपहर 12:30 तक दर्शन और 12:45 पर आरती

- शाम 4.15- 9:30 दर्शने और 9:30- 9:45 आरती


- सर्दियों में: सुबह 8-8:15 आरती

- दोपहर 1:30 बजे तक दर्शन, 1:45 आरती

- शाम 4-9 बजे तक दर्शन, 9:15 तक आरती

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची