विषाणु और जीवाणु संक्रमण की वजह से हुई 23 में से 17 शेरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सोमवार को उच्च न्यायालय को बताया कि 23 में से 17 शेरों की मौत विषाणु और जीवाणु संक्रमण के कारण हुई। सितंबर के तीन हफ्तों के दौरान सरसिया रेंज में 23 शेरों की मौत हो गई। यह रेंज अमरेली जिले के दलखानिया रेंज का हिस्सा है। मुख्य न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वी एम पंचोली की खंड पीठ के सवालों की प्रतिक्रिया में एक हलफनामे में जूनागढ़ के वन उप संरक्षक धीरज मित्तल ने कहा कि सरकार गिर के जंगल में शेरों से संबंधित सभी मुद्दों के प्रति संवेदनशील और गंभीर है।

मित्तल ने एक हलफनामे में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, इन 23 में से 17 शेरों की मौत जीवाणु और विषाणु संक्रमण के कारण श्वास संबंधी बीमारी और जिगर के काम करना बंद करने की वजह से हुई जबकि तीन अन्य की मौत आपस में लड़ाई के कारण हुई। वहीं अन्य तीन की मौत का कारण पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि गिर के जंगल के अन्य इलाकों में संक्रमण नहीं फैला है।

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report