Virat Kohli की आंखों में आंसू, आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने पर भावुक हुए

By Kusum | Jun 03, 2025

18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत गई है। विराट कोहली बीच स्टेडियम में आकिरी गेंद पड़ने से पहले ही मैदान पर रोने लगे। विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू थे। आरसीबी के जीतने पर विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को भी गले लगाया। इसके बाद विराट अनुष्का के गले लग कर भी काफी रोए।  

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 18वें सत्र का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने विराट कोहली की 43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 184 रन ही बना पाई। इसी के साथ आरसीबी ने 6 रनसे ये मुकाबला अपने नाम कर लिया और अपना पहला खिताब जीत लिया।  


खिताब जीतते ही विराट कोहली भावुक हो गए। उनकी आंख में जीत के आंसू थे। जीतने के बाद कोहली ने सबसे पहले अपने साथी खिलाड़ियों को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया। इसके बाद कोहली अपनी पत्नी अनुष्का से मिले और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज ने अपने पूर्व साथी और खास दोस्त एबी डिविलियर्स को भी जीत की शुभकामनाएं दीं।  

प्रमुख खबरें

जाने-माने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

रेलवे में नौकरी का बड़ा मौका: ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से भर पाएंगे फॉर्म!

सरसों साग अब बोरिंग नहीं! जानें बच्चों को दीवाना बनाने वाली इस खास और पौष्टिक रेसिपी का राज

पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएगा, नितिन नबीन ने राहुल गांधी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटिशियन, बोले- राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं