धोनी को पीछे छोड़ कोहली के पास हैं कई 'विराट' रिकॉर्ड्स लेकिन ICC टूर्नामेंट्स में मिली निराशा, छोड़ सकते हैं ODI की कप्तानी

By अनुराग गुप्ता | Nov 13, 2021

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्वकप के बाद खुद को टी20 की कप्तानी से अलग कर लिया। इसका ऐलान उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले ही कर दिया था और अब रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि विराट कोहली जल्द ही एकदिवसीय मुकाबलों और फिर टेस्ट की कप्तानी से भी खुद को अलग कर सकते हैं। हालांकि अभी उन्होंने ऐसे कोई भी संकेत नहीं दिए हैं लेकिन भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसके संकेत दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दिया यह सुझाव 

क्या कप्तानी छोड़ देंगे कोहली ?

विराट कोहली ने कहा था कि टी20 विश्व कप के बाद वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वो एकदिवसीय मुकाबलों और टेस्ट की कप्तानी जारी रखेंगे लेकिन माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप के बाद उनपर एकदिवसीय मुकाबलों की कप्तानी छोड़ने का भी दवाब बन सकता है क्योंकि अगले साल विश्व कप होने वाला है। इसी बीच पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा कि विराट कोहली भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से शीर्ष पायदान पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं। यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सफेद गेंद के क्रिकेट के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते है कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोहली ने काफी कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन बाबर की काबिलियत भी किसी से कम नहीं: हेडन 

कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 95 एकदिवसीय मुकाबलों में कप्तानी की। जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की। जबकि 27 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद विराट कोहली चौथे सफलतम एकदिवसीय कप्तान हैं।

इसके अलावा विराट कोहली के नाम एकदिवसीय मुकाबलों में धोनी के बाद कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। धोनी ने 200 मुकाबलों में 6641 एकदिवसीय रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने 5320 रन बनाए। वहीं विराट कोहली के एकदिवसीय कॅरियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 254 मुकाबलों में 43 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से 12169 रन बनाए हैं।

टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी की बात की जाए तो विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 65 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से 38 में जीत मिली, 16 मुकाबले गंवा दिए और 11 ड्रा हो गए। इन 65 मुकाबलों में से विराट कोहली ने 23 मुकाबले अपनी सरजमीं पर और 15 मुकाबले घर के बाहर जीते हैं। ऐसे में विराट कोहली के नाम कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड है। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित-राहुल-कोहली का उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल 

धोनी को भी छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बतौर कप्तान अपना 61वां टेस्ट मुकाबला खेला और इसी के साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने बतौर कप्तान 60 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने 96 मुकाबलों की 162 इनिंग में 51.09 के औसत से 7765 रन बनाए। जिसमें 27 अर्धशतक, 27 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं।

ICC मुकाबलों में नहीं चली किस्मत

विराट कोहली की किस्मत आईसीसी मुकाबलों के लिए बेहद खराब साबित हुई। साल 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने 7 टूर्नामेंट खेले और सभी में निराशा ही हाथ लगी। महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली के कंधों पर आ गया और उन्होंने कई मौकों पर टीम को मजबूत भी किया लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के मामलों में उनकी किस्मत उनके साथ नहीं दिखाई दी। 

इसे भी पढ़ें: रोहित के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूत करेंगे राहुल द्रविड़, पुराने सपने को साकार करने की बनाई पूरी योजना ! 

साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम की स्थिति और भी ज्यादा दयनीय हो गई। टी20 विश्व कप 2014, विश्व कप 2015, टी20 विश्व कप 2016, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, विश्व कप 2019, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन साधारण दिखाई दिया और कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए।

प्रमुख खबरें

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज

Ozempic India Launch: सस्ती कीमत में आया टाइप-2 डायबिटीज का ब्लॉकबस्टर इंजेक्शन

Goa Nightclub Case: रोमियो लेन क्लब पर नए हमले के आरोप, महिला ने मैनेजर और बाउंसर्स पर मारपीट का दावा