Virat Kohli Birthday: विराट कोहली ने ऐसे तय किया फर्श से अर्श तक का सफर, आज मना रहे 36वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Nov 05, 2025

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज यानी की 05 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। इस भारतीय क्रिकेटर के नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं। बता दें कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। इंटरनेशनल लेवल पर तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वालों में विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

देश की राजधानी दिल्ली में 05 नवंबर 1988 को विराट कोहली का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली था, जोकि एक वकील थे। वहीं उनकी मां का नाम सरोज कोहली है। विराट कोहली दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े और इसी शहर से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत महज 9 साल की उम्र से की थी। उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा था।


घरेलू क्रिकेट

साल 2002 में विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने दिल्ली की अंडर 15 टीम की तरफ से अपना मैच खेला और साल 2003 में उन्होंने टीम की कमान भी सौंपी गई। अंडर 15 में बल्ले से धमाल मचाने के बाद विराट कोहली का सिलेक्शन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ था। इस टूर्नामेंट में कोहली ने अपने बल्ले और कप्तानी दोनों से छाप छोड़ने का काम किया। इस दौरान कोहली के बल्ले से दो शतक निकले।


पिता के निधन से पलटा कोहली का क्रिकेट करियर

बता दें कि साल 2006 में विराट कोहली के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस खबर के बाद भी कोहली अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ला थामकर मैदान में उतरे। इस दौरान उन्होंने 90 रन की शानदार पारी खेली। माना जाता है कि यही से विराट कोहली के असल करियर की शुरूआत हुई और इसके बाद उनको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।


अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

वहीं 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। फिर 12 जूस 2010 को जिंबावे के खिलाफ टी20 में पदार्पण का मौका मिला। फिर 20 जून 2011 को वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरे। इसी साल विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर 19 चैंपियन बनाते हुए खूब लाइमलाइट बटोरी। अंडर 19 में दमदार प्रदर्शन के कारण विराट कोहली की IPL में एंट्री हुई और रॉयल चैंलेंजर्स बैंग्लोर ने बड़ा दांव खेला।


इंटरनेशनल करियर

साल 2008 में विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर पहली बार कदम रखा। इसके बाद विराट कोहली ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली, जिसके दम पर उनको वर्ल्ड कप 2011 की टीम में भी जगह मिली थी। बता दें कि कोहली अब तक भारत के लिए कुल 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। विराट कोहली के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। किंग कोहली अपने पसंदीदा फॉर्मेट में 58.69 की औसत से 13,794 रन बना चुके हैं। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वह अब तक 80 शतक लगा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Space में AI Data Centers स्थापित करेगा China, धरती पर बढ़त हासिल करने के बाद ड्रैगन की नजर आकाश पर

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, कप्तान Salman Ali Agha No.3 पर करेंगे बल्लेबाजी

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?