By Kusum | Nov 22, 2023
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर से नंबर वन बनन के करीब पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे अब दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, उनके आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और भारतीय युवा ओपनर शुबमन गिल हैं।
बता दें कि, गिल इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप 2023 शानदार गुजरा। विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। शुबमन गिल पहले स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चौथे पायदान पर हैं। गिल 826 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के खाते में 824 अंक हैं। विराट कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं। विराट ने 3 शतक इस वर्ल्ड कप में लगाए थे।