IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

By Kusum | Nov 15, 2023

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां विराट कोहली ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक और खास रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर दिया है। 

 

दरअसल, कोहली वर्ल्ड कप इतिहास में एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में कीर्तिमान स्थापित किया था। 

 

 वहीं कोहली ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही उनका ये प्रदर्शन अभी भी बरकरार है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने इस वर्ल्ड कप में अपने 674 रन पूरे कर लिए हैं, जो किसी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा हैं। 


वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने कुल 673 रन बनाए थे। विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में महज 10 पारियों में खेलते हुए उनका ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।  


प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा