मोहाली में मुझे रिप्लेस किया... शिखर धवन के संन्यास पर वीरेंद्र सहवाग ने 11 साल पुराना किस्सा याद किया

By Kusum | Aug 24, 2024

 शनिवार की सुबह टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। धवन ने जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया फैंस और क्रिकेटर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। इस कड़ी में पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पोस्ट किया उन्होंने 11 साल पुराना दर्द साझा किया। 


इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने X पर शिखर धवन का वीडियो रिपोस्ट करते हुए लिखा कि, बधाई हो शिक्की। जबसे तुमने मोहाली में मुझे रिप्लेस किया, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तुमने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुम हमेशा मौज-मस्ती करते रहो और जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाओ। हमेशा ढेरों शुभकामनाएं।

बता दें कि, धवन ने 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन वह शुरुआत में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। धवन ने शुरुआती संघर्षों के बाद 2013 में भारतीय टीम में वापसी की और इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विजयी अभियान में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने सहति कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तीनों फॉर्मेट की अपनी जगह पक्की की। उन्हें मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। धवन को सहवाग की जगह टेस्ट टीम में बतौर ओपनर शामिल किया गया क्योंकि दिग्गज बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा था। 


बता दें कि, सहवाग ने हैदराबाद टेस्ट में सिंगल डिटिल स्कोर बनाया था। वह अपनी पिछली नौ पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रहे थे। उनका आखिरी टेस्ट शतक साढ़े तीन महीने पहले अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। ऐसे में जब धवन को मोहाली टेस्ट में मौका मिला तो उन्होंने गर्दा उड़ा दिया। धवन ने मोहाली में 174 गेंदों में 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से 187 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जो किसी भी भारतीय का डेब्यू टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर है। 

प्रमुख खबरें

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप