US आने के इच्छुक लोगों के लिए भारत में वीजा साक्षात्कार की प्रतीक्षा अवधि 60 प्रतिशत कम हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2023

अमेरिका आने के इच्छुक लोगों के लिए भारत में वीजा साक्षात्कार की प्रतीक्षा अवधि 60 प्रतिशत कम हुई है। अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वीजा आवेदनों संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और राजनयिक मिशन खोलने तथा अधिकारियों की संख्या बढ़ाने सहित अमेरिका द्वारा उठाए गए कई कदमों की वजह से ऐसा हुआ। वीजा सेवा के लिए उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ ने ‘पीटीआई’ से एक साक्षात्कार में कहा कि विदेश विभाग का लक्ष्य इस साल 10 लाख वीजा जारी करना है जो वैश्विक महामारी से पूर्व जारी वीजा की संख्या से अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत जाने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़ाई है। हमने वीजा चाहने वाले भारतीयों के लिए बैंकॉक जैसे दुनिया के अन्य दूतावासों के साथ अभूतपूर्व व्यवस्था की है। हम हैदराबाद में एक नया वाणिज्य दूतावास खोल रहे हैं... और हम केवल यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम भारत में प्रतीक्षा समय को कम कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (भारत के बाहर कई) मिशन से भारतीयों के आवेदनों को उसी तरह लेने को कहा है जैसे कि वे उनके ही मेजबान देश के आवेदन हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है यह आदर्श नहीं है। हम चाहते हैं कि भारतीय भारत में आवेदन कर पाएं और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।’’ 100 से अधिक अमेरिकी राजनयिक मिशन भारतीयों को वीजा जारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया