Vistara Airlines| सरकार ने एयरलाइन द्वारा फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

By रितिका कमठान | Apr 02, 2024

टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन्स पर संकट के बादल लगातार गहराते जा रहे है। पायलटों की कमी के कारण विस्तारा एयरलाइंस को अपनी उड़ानों को अस्थायी तौर पर कम करना पड़ा है। हाल ही में एयरलाइंस ने अपनी 70 उड़ानों को रद्द किया था। इस मामले पर अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। मंत्रालय ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एयरलाइन से सवाल किया है कि फ्लाइट लेट क्यों हुई और इन्हें रद्द क्यों किया गया?

 

एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि बीते सप्ताह विस्तारा एयरलाइन ने 100 से अधिक उड़ाने रद्द की थी। इनमें से कई उड़ानें काफी लेट भी थी। विस्तारा एयरलाइन की 70 से अधिक उड़ानों के रद्द होने की भी सूचना है, जो कि दो अप्रैल के लिए है। ऐसे मं यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

 

बता दें कि विस्तारा एयरलाइन के कई कर्मचारियों और अधिकारियों ने वेतन संशोधन का विरोध किया है। इस विरोध के चलते ही कर्मचारी मेडिकल लीव पर चले गए है। ऐसे में एयरलाइन को कड़ा फैसला लेते हुए उड़ानों की संख्या को रद्द करना पड़ा है। एयरलाइन लगातार काफी अधिक संख्या में फ्लाइट रद्द कर रही है। यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल करने पर हो रही परेशानी के लिए एयरलाइन ने यात्रियों से माफी भी मांगी है।

 

प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस मामले पर विस्तारा एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया है कि बीते कुछ दिनों में चालक दल में कमी आई है। इसके अलावा अन्य कारणों से एयरलाइन को बड़ी संख्या में उड़ाने रद्द करनी पड़ी है। ऐसी कई मामले सामने आए जिसमें देरी हुई है। संबंध में एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने नेटवर्क में पर्याप्त संपर्क सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि अपनी उड़ानों की संख्या को अस्थाई तौर पर काम करने का फैसला लिया है। एयरलाइन जल्द ही स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटी हुई है। स्थिति सामान्य होने पर नियमित परिचालन शुरू किया जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक विस्तार को अपने a320 बड़े के प्रथम अधिकारियों के लिए मासिक वेतन में किए संशोधन के बाद पायलट की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कई पायलट बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी पर चले गए हैं जिस कारण एयरलाइंस को उड़ाने रद्द करनी पड़ी है। बता दें की संशोधन के बाद पायलटो का वेतन बेहद कम हो गया है जिसकी विरोध में उन्होंने यह छुट्टियां ले ली है।


प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान