तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo U10, कीमत 8,990 रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2019

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवी यू10 लॉन्च कर दिया है। यह एक ऐसा फोन है जो कम दाम में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की खासियत इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन में गेमिंग के शौकीनों के लिए अल्ट्रा गेम मोड है। वीवो यू10 के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन बेचा जाएगा। आइये जानते हैं वीवी यू10 के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V17 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

Vivo U10 के स्पेसिफिकेशन

 

- वीवो यू10 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.1 पर चलता है। 

- वीवो यू10 में 6.35 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) आईपीएस हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

- कैमरे की बात करें तो वीवो यू10 में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ आता है। 

- फोन में सेल्फी के लिए एफ/ 1.8 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

- फोन के इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। 

- इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। -एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: Apple 7th Gen iPad आता है एप्पल पेंसिल सपोर्ट के साथ, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Vivo U10 कीमत

 

वीवो यू10 की कीमत भारत में 8,990 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में मोबाइल का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन का 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 10,990 रुपये है। स्मार्टफोन की बिक्री 29 सितंबर से अमेज़न इंडिया और वीवो इंडिया की वेबसाइट से शुरू होगी।

 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई