आईफोन एक्स जैसे फीचर्स से लैस है वीवो वी 9, जानें कीमत

By अर्चित गुप्ता | Mar 27, 2018

चीनी फोन निर्माता वीवो ने हाल ही में भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन वीवो वी 9 लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसका डिस्प्ले iPhone x जैसा है। वीवो वी 9 'नॉच' वाला पहला एंड्राइड स्मार्टफोन है। सेल्फी के शौकीनों के लिए वीवो वी 9 में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। वीवो वी 9 में दो रियर कैमरे भी हैं। वीवो वी 9 में आईफोन एक्स की तरह फेस-अनलॉक फीचर दिया गया है। आप इस फोन को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन यानि मार्केट से भी खरीद सकते हैं। 

वीवो वी 9 के स्पेसिफिकेशन:

 

-वीवो वी में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

-यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।

-शानदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है। 

-वीवो वी 9 में 4 जीबी रैम दी गई है। 

-इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और आप इसकी मेमोरी 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। 

-स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

-वीवो वी 9 के डिस्प्ले पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। 24 मेगापिक्सल का यह फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है।

-रियर कैमरे की बात करें तो, इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। पहला 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट की तरह रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है।

-वीवो वी 9 को पॉवर देने के लिए कंपनी ने 3260 एमएएच की बैटरी दी है। 

-फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

-कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

 

वीवो वी 9 की कीमत:

भारतीय बजार में इस फोन कीमत 22,990 रुपए होगी। इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया से बुक कर सकते हैं। आपको वीवो वी 9 शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में मिलेगा। इस फोन की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन 2 अप्रैल से होगी।

 

रिव्यू:

इस फोन में आईफोन X के जैसे फीचर्स हैं। यह फोन फेस अनलॉक जैसे शानदार फीचर से लैस है। आईफोन X जैसा 'नॉच' और उसमें मौजूद 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन की पहचान को बाकी सभी एंड्राइड फोन से अलग बनाता है। फोन का कैमरा जबरदस्त है, आप लौ लाइट में भी फोटोग्राफी का लुफ्त उठा पाएगे। अगर आप 20,000 से 25,000 की रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए वीवो वी 9 22,990 रुपए में एक बेस्ट ऑप्शन है।

 

-अर्चित गुप्ता

प्रमुख खबरें

Joe Biden ने भारत, चीन, रूस, जापान पर विदेशियों से द्वेष रखने का आरोप लगाया

Rahul Gandhi from Raebareli | कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारा, आज भरेंगे पर्चा, अमेठी से जानिए कौन देगा स्मृति ईरानी को टक्कर

Kota: पुलिस ने लापता छात्रा का 11 दिन बाद पता लगाया, परिवार को सौंपा

Uttarakhand में ऋषिकेश के निकट पिता और पुत्र गंगा में डूबे, शव की तलाश जारी