Vivo Z3i Standard Edition में है 6जीबी रैम और वाटरड्राप नॉच डिस्प्ले, जानिए और भी स्पेसिफिकेशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

Vivo ने Vivo Z3i Standard Edition को लॉन्च कर दिया है। Vivo Z3i Standard Edition की खासियत की बात मेरे तो फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 19:9 का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। आइये जानते हैं फ़ोन के दभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

 

इसे भी पढ़ेंः Xiaomi Mi A2 की कीमत हुई कम, इसमें है डुअल रियर कैमरा और 6जीबी रैम

 

Vivo Z3i Standard Edition के स्पेसिफिकेशन

 

- वीवो जे़ड3आई स्टैंडर्ड एडिशन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है।

- फोन के डिस्पले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

- फोन में 6 जीबी रैम दी गई है।

- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो वीवो ज़ेड3आई के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए Vivo Z3i में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- Vivo Z3i के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। 

- फोन फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

- स्मार्टफोन में 3315 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

इसे भी पढ़ेंः कम बजट वालों के लिए Asus जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 है अच्छा स्मार्टफोन

 

Vivo Z3i Standard Edition की कीमत

 

Vivo Z3i Standard Edition को फिलहाल अभी सिर्फ चीन में लांच किया गया है। फोन की कीमत 1,998 चीनी युआन (लगभग 20,900 रुपये) है। Vivo ब्रांड का यह फोन ऑरोरा ब्लू, ड्रीम पिंक और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में लांच किया गया है।

प्रमुख खबरें

Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र का दावा, सपने में मिठाई खाने से चमक सकता है आपका भाग्य, जानें भविष्य के संकेत

Modi-Putin का न्यूक्लियर प्लांट पर बड़ा खेल, हिले चीन-अमेरिका

बलूचिस्तान में पांच मौतें, पाकिस्तान में मची खलबली, जबरन गायब करने के मामलों पर उठे गंभीर सवाल

हवाई किराए की लूट पर लगाम: IndiGo संकट के बीच सरकार का बड़ा कदम, अब तय सीमा में ही मिलेंगे टिकट