By Prabhasakshi News Desk | Jun 11, 2024
नयी दिल्ली । दूरसंचार उद्योग के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने वोडाफोन आइडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अभिजीत किशोर को अपना चेयरपर्सन और भारती एयरटेल के मुख्य नियामक अधिकारी राहुल वत्स को वाइस-चेयरपर्सन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति जून, 2024 से प्रभावी होगी। यह घोषणा सीओएआई द्वारा 2023-24 के लिए अपनी वार्षिक आम सभा की बैठक समाप्त होने के बाद की गई है। किशोर भारतीय दूरसंचार उद्योग के विभिन्न कार्यों, संगठनों और भौगोलिक क्षेत्रों में तीन दशक से अधिक का व्यापक अनुभव बोर्ड में लेकर आए हैं। उन्होंने रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद के मित्तल से कार्यभार संभाला।
इससे पहले दिन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार के तहत दूरसंचार मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और कहा कि दूरसंचार क्षेत्र और भारतीय डाक विभाग दोनों को वैश्विक और स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, ‘‘जैसा कि भारत मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तीसरी पारी में प्रवेश कर रहा है, हमें उम्मीद है कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और अन्य प्रगतिशील नीतियां गति पकड़ेंगी और प्रत्येक नागरिक को डिजिटल संसाधनों और अवसरों तक पहुंच प्रदान करके सशक्त बनाएंगी।’’ उद्योग 25 जून को होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी का इंतजार कर रहा है, जिसके दौरान 96,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए रखे जाएंगे।