फोक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2019

नयी दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने मंगलवार को भारत में कंपनियों को वाहन की सेवाएं देने की अपनी विशेष पहल कॉरपोरेट व्यापार केंद्र (सीबीसी) का विस्तार करेगी और तीन माह में 10 और केंद्र खोलेगी। कॉरपोरेट व्यापार केंद्र सभी क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सेवाएं देते हैं। इनमें किराये पर कार समाधान प्रदाता और कॉरपोरेट एवं सरकारी कर्मचारी को किराए पर कार देने की सुविधा शामिल हैं। इसके लिए एक समर्पित टीम है।

इसे भी पढ़ें: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस गारंटीशुदा रिण-पत्र के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाएगी

फोक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने बयान में कहा, "कॉरपोर्ट व्यापार केंद्र फोक्सवैगन की भारत को लेकर रणनीति का अहम हिस्सा है। वह जर्मनी इंजीनियरिगं पर तैयार कारों के साथ अपने कॉरपोरेट बेड़े व्यवसाय को मजबूत करने पर जोर देगा।"

इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक ने दी मोबाइल, वेब के जरिए खाता अकाउंट खोलने की सुविधा

कंपनी ने भारत में कोच्चि में पायल परियोजना के तौर पर यह पहल शुरू की थी। इसके बाद इसे कोयम्बटूर में शुरू किया गया था। कंपनी ने कहा कि इसके बाद इस कार्यक्रम को दिल्ली - एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में अगले तीन महीनों में शुरू किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू