विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन कर रहे उम्मीदवार को वोट दें : Ajit Pawar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से ऐसे उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह किया जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करे क्योंकि यह विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अर्चना पाटिल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। ऐसा उम्मीदवार चुनें जो हमारे प्रधानमंत्री का समर्थन करे हैं।’’ 


क्षेत्र के लिए विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए, पवार ने कहा कि उजानी बांध से धाराशिव (उस्मानाबाद) के लिए जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है और कृष्णा-भीमा परियोजना से एक सुरंग के जरिये पानी पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र, धाराशिव-तुलजापुर-सोलापुर रेल मार्ग की लागत का 50 प्रतिशत देगा। इन विकास कार्यों के पूरे होने के लिए लोगों को ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो नरेन्द्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh : खेत में लगाए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, खेत मालिक समेत तीन लोग गिरफ्तार


उस्मानाबाद लोकसभा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के ओमप्रकाश राजेनिम्बालकर और सत्तारूढ़ गठबंधन की अर्चना पाटिल के बीच मुकाबला है। सत्तारूढ़ गठबंधन में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भाजपा भी शामिल है। पाटिल, भाजपा विधायक राणा जगत सिंह पाटिल की पत्नी हैं और वह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अजित पवार नीत राकांपा में शामिल हुई थीं। इस निर्वाचन क्षेत्र में सात मई को मतदान होना है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस क्‍यों नहीं करते नरेंद्र मोदी? PM ने खुद बताई वजह, मीडिया को लेकर भी कही बड़ी बात

क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते पीएम मोदी, खुद बताई वजह, दिया दिलचस्‍प जवाब

विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका

World Hypertension Day 2024: आधुनिक जीवन का अभिशाप है हाई ब्लडप्रेशर