Loksabha Elections| चुनाव को लेकर हर जानकारी पाए यहां...

By रितिका कमठान | Apr 19, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। इसी के साथ देश में लोकतंत्र का उत्सव से मनाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को हो रहा है। 

 

पहले चरण में किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है। कल 102 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में शाम तक बंद हो जाएगा। इस लोकसभा चुनाव में कुल 9 ऐसी सिम हैं जिस पर केंद्रीय मंत्री फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

बता दें कि पहले चरण की वोटिंग में 10 ऐसे राज्य हैं जहां पहले ही चरण में मतदान पूरा हो जाएगा। इस दौरान तमिलनाडु की सभी सीटों पर एक साथ वोटिंग की जा रही है। एसी पहेली मतदान शुरू होने से पूर्व ही पोलिंग बूतों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगने लगी। लंबी कारों में मतदाता मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

 

पश्चिम बंगाल में पथराव

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पथराव केंद्र पर पथराव का मामला सामने आया है। यहां चंदामारी में स्थित पोलिंग बूथ के सामने पथराव किया गया है।

 

अमित शाह ने की मतदान करने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की अपील की जिसने देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प दिखाया हो। शाह ने कहा कि यह वोट न केवल किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य का निर्धारण करने के लिए है बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए भी है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपना पद चाहते हैं प्रधानमंत्री, उद्धव ठाकरे बोले- अगली पीढ़ी के लिए रास्ता नहीं बनाएंगे

आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा मामला : मतगणना के बाद भी केंद्रीय बलों की 25 कंपनी तैनात रखने का निर्देश

संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप पर बोले Amit Shah, हम पिछले 10 साल से बहुमत में, कभी दुरुपयोग नहीं किया

100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है, तीसरे कार्यकाल में किन बातों पर फोकस, पीएम मोदी ने किया खुलासा