जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2018

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 2,600 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। यहां पंचायत चुनाव नौ चरण में होने हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चौथे चरण में 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इनमें से 639 मतदान केंद्र कश्मीर संभाग में और 1,979 केंद्र जम्मू संभाग में हैं। सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुआ मतदान दोपहर दो बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग के 571 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 206 मतदान केंद्रों समेत कुल 777 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

इस चरण में 339 सरपंच पदों और 1,749 पंच पदों के लिए कुल 5,470 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 फीसदी मतदान हुआ था।

प्रमुख खबरें

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee