व्यापमं घोटाला: अब दिग्विजय, कमलनाथ और सिंधिया के खिलाफ परिवाद पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2018

भोपाल। बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में वकील संतोष शर्मा ने कांग्रेस की तीन दिग्गज नेताओं सहित चार लोगों के खिलाफ स्थानीय अदालत में परिवाद पेश किया। जिन तीन नेताओं के खिलाफ यह परिवाद पेश किया गया है, उनमें मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले की एक्सेल शीट में फेरबदल करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 19 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित सात लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया था और 22 सितंबर को दिग्विजय ने अदालत में अपने बयान भी दर्ज करवाये थे। संतोष शर्मा ने बताया, ‘मैंने व्यापमं घोटाले में झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में आज विधायकों-सांसदों के व्यापमं मामलों के लिये भोपाल में गठित विशेष न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य और दिग्विजय के खिलाफ परिवाद पेश कर दिया है।’

अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कथित व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे के साथ मिलकर अदालत में झूठे दस्तावेज पेश किये हैं और अदालत को गुमराह कर रहे हैं। मालूम हो कि मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं द्वारा मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए ली गई एमपीएमटी परीक्षा एवं सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए ली गई परीक्षाओं में भारी धांधली हुई थी। इस घोटाले की जांच विशेष कार्य बल (एसटीएफ) कर चुकी है। वर्ष 2016 में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने व्यापमं घोटाले की जांच की और मुख्यमंत्री चौहान को क्लीनचिट दी है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार