वाडा ने रूस पर से डोपिंग प्रतिबंध हटाने को दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2018

मांट्रियल। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने जांच समिति की सिफारिशों के बाद रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी पर लगा प्रतिबंध हटाने के लिये हरी झंडी दे दी है। वाडा ने बयान में कहा है कि उसकी स्वतंत्र अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी) ने रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) को 20 सितंबर को सेशेल्स में होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में बहाल करने की सिफारिश की है।

इस कदम से रूसी खिलाड़ियों का प्रतियोगिताओं में वापसी का रास्ता भी साफ होगा। एजेंसी का यह बयान वैसे हैरान करने वाला है क्योंकि एक दिन पहले बीबीसी ने वाडा की अनुपालन समिति का पत्र प्रकाशित किया था जिसमें प्रतिबंध बनाये रखने की सिफारिश की गयी थी। वाडा ने रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी को 2015 में निलंबित कर दिया था।

प्रमुख खबरें

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा