By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2025
जयपुर के सुभाष चौक इलाके में सोमवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए। सुभाष चौक के थानाधिकारी किशन यादव ने बताया कि यह घटना पन्नीगरान मोहल्ले में हुई जहां एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई।
उन्होंने कहा, मलबे में फंसे तीन मजदूरों को निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। यादव ने कहा कि बाकी मलबा हटाया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कोई और मजदूर तो मलबे में दबा हुआ नहीं है।