खुदरा व्यापार के लिए कैंसर साबित होगा वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदा: कैट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

नयी दिल्ली। खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री पियूष गोयल को पत्र भेजकर आज कहा कि वालमार्ट - फ्लिपकार्ट सौदा भारतीय खुदरा उद्योग के लिए कैंसर साबित होगा। कैट ने आज कहा कि उसने पत्र में गोयल का ध्यान इस बाबत भी आकृष्ट किया है कि कई बार सूचित किये जाने के बाद भी वाणिज्य मंत्रालय ने इस सौदे के संबंध में कोर्ठ कदम नहीं उठाया है। 

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘वालमार्ट - फ्लिपकार्ट सौदा खुदरा व्यापार तथा देश की अर्थव्यवस्था के लिए कैंसर साबित होगा।’’ कैट ने कहा, ‘‘एक महीने से अधिक गुजर चुके हैं लेकिन हमें यह समझ नहीं आ रही है कि सरकार को इस सौदे पर कदम उठाने से क्या चीज रोक रही है जबकि सौदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति की अवमानना कर रहा है और कानून का उल्लंघन कर रहा है। यह देश के खुदरा व्यापार में वालमार्ट को पिछले दरवाजे से प्रवेश देने का खुला मामला है।’’ 

प्रमुख खबरें

अमेठी लोकसभा सीट से 25 वर्षों में पहली बार गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई