अगले पांच साल में 10 लाख छोटे किसानों को समर्थन देगा Walmart फाउंडेशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अगले पांच साल में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं सहित भारत में अतिरिक्त 10 लाख छोटे किसानों को समर्थन देने की अपनी योजना की बुधवार को घोषणा की। फाउंडेशन ने दो नए अनुदान की भी घोषणा की, जिसमें महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 30,000 किसानों और 24 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) तक पहुंचने के लिए टेक्नोसर्व को 30 लाख डॉलर देना शामिल है। इनमें से 50 प्रतिशत महिलाओं के होने की उम्मीद है।

फाउंडेशन ने कहा कि गैर-सरकारी संगठन ट्रिकल अप को 5,33,876 डॉलर (4.41 करोड़ रुपये से अधिक) का एक और अनुदान ओडिशा में 1,000 महिला छोटे किसानों तक पहुंच के लिए और उन्हें दो एफपीओ से जोड़ने के लिए दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि यह व्यवस्था किसानों के लिए बेहतर काम करे।

यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, वॉलमार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा, ‘‘भारत में छोटे किसानों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए फाउंडेशन की नवीनतम प्रतिबद्धता समाधानों की पहचान करने के हमारे प्रयासों पर आधारित है।’’ उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कृषि आदानों को बढ़ाना, भारत में छोटे किसानों को बाजार पहुंच, नए खरीदार और अन्य लोगों के बीच नकद-रहित लेनदेन जैसी प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

प्रमुख खबरें

भारत में अगले पांच से 10 साल में दोगुना हो जाएगी जस्ता की मांग

IPL प्रसारक पर भड़के Rohit Sharma, कहा व्यूज के चक्कर में खिलाडियों की निजता का कर रहे है उल्लंघन

Uttar Pradesh । नशे में धुत युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की