By अनन्या मिश्रा | Dec 16, 2024
क्रिस्टल ड्रॉप इयररिंग्स
अगर आप भी साड़ी में रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो आपको क्रिस्टल ड्रॉप इयररिंग्स पहनना चाहिए। यह इयररिंग्स क्रिस्टल में हैं और इनमें स्टोन वर्क किया हुआ है, जो आपको रॉयल लुक देने का काम करेगा। आप साड़ी के साथ इस तरह की इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। वहीं मार्केट में आपको 200-400 रुपए के बीच इस तरह की इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगी।
कुंदन वर्क इयररिंग्स
अगर आप सिंपल साड़ी पहनने का सोच रही हैं और उसके साथ आपको हैवी ज्वेलरी पहननी है। तो आप कुंदन वर्क इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। यह इयररिंग्स लाइट वेट में होती हैं और इसमें आपका लुक निखरकर आएगा। आपको मार्केट में या फिर ऑनलाइन 300 रुपए तक इस तरह की इयररिंग्स मिल जाएंगी।
रोज स्टाइल इयररिंग्स
अगर आप फ्लोरल या फिर लाइट कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो आप रोज स्टाइल इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। यह आपको न्यू लुक देने का काम करेंगे। इन इयरिंग्स में आपका लुक कमाल का लगेगा।
मोर डिजाइन इयररिंग्स
अगर आप कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं, तो आपको एक बार मोड डिजाइन वाले इयररिंग्स वियर करना चाहिए। यह न्यू लुक पाने के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। बता दें कि मार्केट में आपको 300 रुपए तक में इस तरह की इयररिंग्स मिल जाएंगी।