By अनन्या मिश्रा | Jun 09, 2025
टिंटेड मॉइस्चराइजर
अगर आप ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप साथ लेकर चलना चाहती हैं, तो भारी फाउंडेशन की बजाय लाइटवेट टिंटेड मॉइस्चराइजर का चुनाव करें। जिसमें SPF हो। यह आपकी स्किन टोन को समान बनाता है, स्किन को हाइड्रेट करता है और सूरज की हानिकारण किरणों से स्किन को बचाता है।
क्रीम ब्लश
आपके चेहरे के लिए क्रीमी ब्लश एक मल्टी टास्किंग हीरो होता है। आप लिप के लिए या हल्के आईशैडो की तरह भी इसका उपयोग कर सकती हैं। वहीं क्रीमी ब्लश फिंगर से आसानी से ब्लेंड हो जाता है और ट्रैवल बैग में यह अधिक जगह भी नहीं लेता है।
मिनी मस्कारा
थकी हुई आंखों को जगाने और अट्रैक्टिव बनाने के लिए मस्कारा जरूरी होता है। इसलिए आप मिनी साइज मस्कारा कैरी कर सकती हैं। साथ ही यह आपके लुक को डे टूर से लेकर नाइट डिनर तक स्मज प्रूफ बनाए रखेगा।
कम्पैक्ट आईशैडो
आप एक छोटी सी आईशैडो पैलेट चुनें, जिसमें शिमरी और न्यूट्रल शेड्स शामिल हों। इससे आप अपने लुक को आसानी से डे से नाइट लुक में बदल सकेंगी। वहीं इसके साथ डार्क शेड लिपस्टिक जरूर ट्राई करें।
ट्रैवल-साइज सेटिंग स्प्रे
बता दें कि सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए ऐसा प्रोडक्ट चुनें, जिससे कि आपकी स्किन भी हाइड्रेट हो और मेकअप भी स्किन को ड्राय किए बिना लॉक करे।