By अभिनय आकाश | May 08, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं। क्रमशः आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के गढ़ हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद पाकिस्तान के सियालकोट में दहशत और तेज सायरन बजते हुए नजर आया है। सोशल मीडिया पर एक असत्यापित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तेज सायरन की आवाज सुनकर घबरा रहे हैं। यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद का है।
ये हमले, जो रात करीब 1 बजे किए गए, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी - जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। एक बयान में, रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की पुष्टि की "जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।