Warner ने भारत टेस्ट दौर से पहले कहा, मैं थका हुआ हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2023

आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रही आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले काफी थके हुए हैं। वॉर्नर (36 वर्ष) ने गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम में कई प्रारूपों के मुकाबले खेले जिसमें जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला शामिल हैं।वॉर्नर टी20 विश्व कप में खेलने के साथ बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये आधा दर्जन मैचों में भी खेले। वॉर्नर ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं काफी थका हुआ हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) लीग के लिये गये हैं लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं। पर अगर मेरी बात करें तो घर पर परिवार के साथ एक और रात घर पर रहना अच्छा होता। लेकिन यह आपके हाथ में नहीं है। ’’ वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर खराब फॉर्म से वापसी की। वह सिडनी थंडर्स के लिये 20 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी के दौरान अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं थंडर्स टीम में कुछ ऊर्जा भरने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन इस साल यह अच्छा नहीं रहा। लेकिन उम्मीद करता हूं कि अगले साल मैं अब की तुलना में ज्यादा तरोताजा होकर खेलूं।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...