Pakistan की जेल में हुई इमरान खान की रहस्‍यमयी ढंग से हत्‍या? बलूचिस्तान विदेश मंत्रालय के दावे से मचा हड़कंप

By अभिनय आकाश | Nov 26, 2025

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में एक शुरुआती दावा सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि जेल में प्रताड़ित करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। बलूचिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और असीम मुनीर ने इस साजिश को अंजाम दिया। इन खबरों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, जेल के बाहर जमा भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों को जेल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इससे उनकी हत्या की आशंका और गहरा गई है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इमरान खान की बहनों से मारपीट, जेल के बाहर से घसीटा

पाकिस्तान के सोशल मीडिया और कई अफ़ग़ान मीडिया संस्थानों में ऐसी खबरें फैलने लगी हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि रावलपिंडी की अदियाला जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई है। ये पोस्ट कई अकाउंट्स द्वारा शेयर की गई हैं, जिनमें से एक अकाउंट ने खुद को बलूचिस्तान के विदेश मंत्रालय का बताया है। इन अकाउंट्स में आरोप लगाया गया है कि खान की हिरासत में हत्या की गई होगी।

इसे भी पढ़ें: इंटरपोल ने इमरान खान के सहयोगी के खिलाफ मामला बंद किया

इमरान खान की हत्या की खबरें

विदेश मंत्रालय बलूचिस्तान अकाउंट ने अनाम समाचार माध्यमों का हवाला देते हुए लिखा कि पंजाब की जेलों के अंदर से ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिससे पता चलता है कि इमरान खान की हत्या सेना प्रमुख असीम मुनीर और आईएसआई प्रशासन ने की है। पंजाब पाकिस्तान की जेलों के अंदर से अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि हिरासत में बंद इमरान खान की हत्या असीम मुनीर और उनके आईएसआई प्रशासन ने कर दी है, जैसा कि कई समाचार माध्यमों से पता चला है। अगर यह जानकारी सच साबित होती है, तो यह आतंकवादी पाकिस्तान के पूर्ण अंत का संकेत है। दुनिया के सामने सच्चाई उजागर होते ही इसकी बची-खुची वैधता का पतन शुरू हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

Ajit Pawar Death: प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार से बात की, कल होगा अंतिम संस्कार

Maharashtra Politics के धुरंधर नेता रहे Ajit Pawar की राजनीतिक विरासत का कौन बनेगा उत्तराधिकारी?

Morne Morkel ने की Jasprit Bumrah की तारीफ, बोले- वो Ferrari जैसा, इंजन फिट तो सब हिट

Ajit Pawar Death को लेकर गर्माई राजनीति, Mamata Banerjee, Akhilesh Yadav ने जाँच की माँग कर घटना को दिया अलग एंगल