क्या गुरुग्राम को दहलाने की थी साजिश? वीरान पड़ी कोठी में विस्फोटकों का जखीरा

By अभिनय आकाश | Mar 01, 2022

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने हड़कंप मच गया है। दरअसल, गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 31 की कोठी में भारी मात्रा में विस्फोटक पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआती तफ्तीश में पाया पी-12 नंबर कोठी में भारी मात्रा में विस्फोटक पड़ा हुआ है। डीजीपी क्राइम वीरेंद्र विज ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक सुनसान घर में गोलाबारूद होने की संभावना है। बम डिस्पोजल टीम अंदर लगातार काम कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये संपत्ति किसकी है। 

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन का सामना कर रहीं, दक्षिण दिल्ली की शराब दुकानों को दी जाएगी सुरक्षा

खाली पड़े मकान में विस्फोटकों का जखीरा

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को खाली पड़े एक मकान में हथगोले और डेटोनेटर छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय बम निरोधक दस्ता भी उनके साथ मौजूद है। पुलिस ने इमारत के चारों ओर अवरोधक लगा दिए हैं। इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा वहां लोगों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। जब पुलिस से इस संबंध में संपर्क किया गया, तो उसने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि तलाशी अभियान जारी है।  

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत