पीएसएल की कराची किंग्स टीम में शाहिद अफरीदी की जगह वसीम अकरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2018

कराची। पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है लेकिन उनकी जगह महान गेंदबाज वसीम अकरम ने ली है। अफरीदी कराची किंग्स टीम के अध्यक्ष थे और एक सत्र में उसके लिये खेले थे। उनकी रवानगी का कारण यह है कि टीम के मालिक सलमान इकबाल ने उनसे यूएई में होने वाली टी10 लीग से नहीं जुड़ने के लिये कहा था।

 

अफरीदी ने इसे मानने से इनकार करके कराची किंग्स टीम ही छोड़ दी। इसके बाद इकबाल ने वसीम अकरम से संपर्क किया जो पिछले सत्र में मुल्तान सुल्तांस टीम से जुड़े थे। अकरम ने साफ तौर पर कहा कि वह टी10 लीग के प्रतिभा तलाश निदेशक और मराठा अरेबियंस टीम के कोच बने रहेंगे।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया