वीडियो में देखें रश्मि देसाई का वर्क फ्रॉम होम वाला जुगाड़, हंस-हंसकर लोटपोट हुए फैन्स

By रेनू तिवारी | Jul 10, 2020

बिग बॉस 13 के बाद टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की लोकप्रियता पहले से ज्यादा बढ़ गयी हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की भी संख्या में पहले से काफी इजाफा हुआ हैं। रश्मि देसाई बिग बॉस में 4 रनरअप नहीं। उन्होंने बिग बॉस में शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका हर रूप दर्शकों के सामने आया हैं। बिग बॉस के घर में उनकी निजी जिंदगी को खोल कर रख दिया गया। सबके सामने आया कि रश्मि देसाई कि जिंदगी कैसे धोखे में डूबी हुई थी। बिग बॉस के घर में पता चला कि रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड की शादी हो चुकी है और उनको बच्चा भी हैं। जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। इतने बवाल के बाद भी रश्मि ने एक मजबूत औरत की तरह अपनी पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता जगदीप के जीवन के संघर्षों से पता चलता है कि कामयाबी इतनी आसान नहीं!

घर से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई को एकता कपूर के नागिन 4 में देखा गया। लॉकडाउन के दौरान लेकिन शूटिंग बंद होने के कारण रश्मि ने अपना ज्यादा समय घर पर ही बिताया। रश्मि ने इस दौरान काफी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसें फैंस ने काफी पसंद किया। हाल ही में रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर एक वर्क फ्रोम होम का एक बेहतरीन जुगाड़ शेयर किया हैं। जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

यहां देखें रश्मि देसाई का जुगाड़- 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक: CM सिद्धारमैया के OSD के बेटे पर FIR दर्ज, 17.5 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप

G-7, G-20 सभी के दिन लदेंगे, Trump के C-5 से अब बजेगा दुनिया में भारत का डंका

बंगाल में बाबरी मस्जिद की मांग बांग्लादेश बनाने की साजिश, दिलीप घोष का दावा

Arvind Singh Mewar Birth Anniversary: उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के जनक कहे जाते हैं अरविंद सिंह मेवाड़, पर्यटन को दिलाई नई पहचान