हम मैच हारे हैं युद्ध नहीं... पंजाब किंग्स की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया हार का कारण

By Kusum | May 29, 2025

आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को आरसीबी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से क्वालीफायर मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिलचस्प बयान दिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने लड़ाई हारी है युद्ध नहीं। 


आरसीबी के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ये दिन भूलने लायक नहीं  है, लेकिन हमें फिर से अपनी रणनीति पर काम करना होगा। हमने बहुत सारे विकेट खो दिए। अब बहुत कुछ है जिस पर वापस जाकर अध्ययन किया जा सकता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने फैसलों पर संदेह नहीं है। हमने जो भी योजना बनाई मैदान के बाहर जो भी योजना बनाई। मुझे लगता है कि वह सही थी। बस हम मैदान पर उसे लागू नहीं कर पाए। 


अय्यर ने कहा कि, इस हार का गेंदबाजों को दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि ये बचाव के लिए कम स्कोर था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, खास तौरपर इस विकेट पर हमने यहां जितने भी मैच खेले हैं उनसे कुछ उतार-चढ़ाव वाला उछाल रहा है। 

 

 अय्यर ने आगे कहा है कि, हम ऐसे कारण नहीं दे सकते क्योंकि हम आखिरकार पेशेवर हैं और हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है और हमें इसके अनुरूप प्रदर्सन करना होता है। हम लड़ाई हार गए हैं लेकिन युद्ध नहीं। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री