हमें और साझेदारियां बनानी चाहिए: मिताली राज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

मुंबई। भारतीय कप्तान मिताली राज ने रविवार को टीम साथियों से ‘भागीदारियां बनाने पर काम करने’ की बात कही क्योंकि टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश में जुटी है। मिताली ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने साझेदारियां बनाने पर काम करना होगा। हमने सिर्फ दो भागीदारियां बनायीं थीं, एक तो सलामी बल्लेबाजों के बीच बनी और दूसरी मेरी व तानिया (भाटिया) के बीच। हमें मध्य के ओवरों में खेलने पर काम करने की जरूरत है।’’ 

 

सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज 48 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं थीं , उन्होंने और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिये 69 रन की भागीदारी की जिसके बाद मिताली (44) और विकेटकीपर तानिया (25) ने छठे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की।भारत ने 202 रन बनाये लेकिन अपनी गेंदबाज एकता बिष्ट के चार विकेट की बदौलत 66 रन से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मिताली ने कहा, ‘‘हम सिर्फ दो भागीदारियों से 200 का स्कोर बना सकते हैं, अगर दो और बल्लेबाज रन जुटा सकती हैं तो इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर होगा।’’

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की निगाहें जीत हासिल कर श्रृंखला जीतने पर

 

जेमिमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह दक्षिण अफ्रीका में अपने पदार्पण के बाद से सुधार कर रही है। इतनी कम उम्र में इतने दौरे उसकी प्रगति के लिये मददगार ही साबित होंगे। भारत लंबे समय से अच्छी सलामी जोड़ी की तलाश के लिये जूझता रहा। अब न्यूजीलैंड दौरे के बाद से मुझे अच्छी शुरूआत दिख रही है। ’’ 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान