हम ‘कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना’ संबंधी कांग्रेस नेता के बयान के बारे में जानकारी जुटाएंगे: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2024

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद के दावे कि राज्य में ‘गोधरा जैसी घटना’ हो सकती है के बारे में जानकारी जुटाएगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला बोला और हरिप्रसाद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने बुधवार को दावा किया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कर्नाटक में ‘गोधरा जैसी घटना’ होने की आशंका है। विधान पार्षद (एमएलसी) हरिप्रसादने कहा था कि ‘‘कर्नाटक सरकार को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि गुजरात में इसी तरह के अवसर पर गोधरा में कार सेवकों को आग लगा दी गई थी।’’

वर्ष 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे। परमेश्वर ने हरिप्रसाद के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई स्थिति पैदा होती है तो हमारा पुलिस विभाग इससे निपटने में सक्षम है। हम इस प्रकार के कोई हालात पैदा नहीं होने देंगे।’’ हरिप्रसाद से और जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें तलब किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा सकता है क्योंकि हरिप्रसाद वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास जानकारी होगी। हालांकि मंत्री ने कहा कि अभी हरिप्रसाद को नोटिस जारी करने की कोई जरूरत नहीं है। परमेश्वर ने कहा, ‘‘ जब कोई संवेदनशील मामला है तो हम पहले जानकारी एकत्र करेंगे और मामले को उसी तरह से देखेंगे जिस तरह से उसे देखा जाना चाहिए।’’

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधान परिषद के सदस्य पर लोगों को ऐसी घटनाएं करने के लिए ‘उकसाने’ का आरोप लगाया। बोम्मई ने कहा, ‘‘ गृह मंत्री कहते हैं कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है वहीं एमएलसी कहते है कि उनके पास जानकारी है। इसका मतलब है कि यह खुफिया विफलता है। अगर किसी आम आदमी ने ऐसा बयान दिया होता तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चुकी होती।’’ पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बयान से ऐसा आभास होता है कि हरिप्रसाद के पास जानकारी है। दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कटील ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील