वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत, चांदी वायदा 0.06 प्रतिशत गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत मिलने के बाद कारोबारियों के अपने सौदे हल्के करने से स्थानीय वायदा बाजार में चांदी 0.06 प्रतिशत गिरकर 37,407 रुपये प्रति किलो रह गई। मौजूदा ऊंचे भाव पर मुनाफा वसूली निकलने से भी चांदी में नरमी का रुख रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 24 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 37,407 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 31 लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसी प्रकार सितंबर डिलीवरी के लिये चांदी वायदा भाव 13 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 36,595 रुपये प्रति किलो का भाव रहा।

इसमें 360 लॉट के लिये कारोबार किया गया। व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के चलते यहां भी धारणा नरमी की रही। वैश्विक बाजारों की नरमी से कारोबारियों ने अपने सौदे काटने शुरू कर दिये। बहरहाल, न्यूयार्क में कल चांदी का भाव 1.87 प्रतिशत गिरकर 14.46 डालर प्रति औंस रह गया। 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेला, पार्टी उम्मीदवार वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को ‘‘राष्ट्रीय संकट’’ बताया

बारिश के बाद भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन बंद