By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 05, 2025
अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हम सभी ट्रेडिशनल आउटफिट स्टाइलिश बनाने के लिए ज्वेलरी जरुर वियर करते हैं। पार्टी से लेकर शादी फंक्शन में तहलका मचाने के लिए परफेक्ट ज्वेलरी होना बेहद जरुरी होता है। अगर आप अपनी आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी के जगह कुछ अलग तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहते हैं, तो इस तरह के आर्टिफिशियल डिजाइन वाले चोकर नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इन चोकर सेट को देखकर सब आपकी तारीफ करेंगे। इसके डिजाइन ऑप्शन आपको कई सारे मिल जाएंगे।
रेड एंड व्हाइट पर्ल डिजाइन चोकर नेकलेस सेट
अट्रैक्टिव के साथ सुंदर दिखने के लिए आप चोकर सेट को वियर कर सकते हैं। इस तरह के चोकर सेट आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यह चोकर सेट एकदम रॉयल और काफी क्लास नजर आ रहा है। इसको आप साड़ी के साथ भी वियर कर सकते हैं।
हैवी वर्क वाला चोकर नेकलेस सेट
आप अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए हैवी वर्क वाले चोकर नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे नेकलेस सेट पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगते हैं और इनमें आपको भगवान की आकृति वाले आकर्षक डिजाइन भी मिल जाते हैं। इसी तरह के डिजाइन में इयररिंग्स भी उपलब्ध होते हैं, जिससे पूरा सेट और भी खूबसूरत दिखाई देता है। आप मार्केट से इसे आर्टिफ़िशियल डिजाइन में खरीदकर आसानी से साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
बीड्स डिजाइन वाला आर्टिफिशियल चोकर नेकलेस सेट
साड़ी को क्लासी लुक देने के लिए आप वीड्स डिजाइन वाले चोकर सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस सेट में आपको जाली वर्क और गोल्डन पर्ल लुक मिल रहा है। यह चोकर सेट ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
मल्टी कलर वाला आर्टिफिशियल चोकर नेकलेस सेट
साड़ी के साथ पहनने के लिए आप आर्टिफ़िशियल मल्टीकलर चोकर नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें हर स्टोन में अलग-अलग रंग का खूबसूरत संयोजन मिलता है और इसके साथ गोल्डन टच भी दिया गया है, जिससे नेकलेस और ज्यादा आकर्षक लगता है। इस तरह का सेट आपके लुक को एलीगेंट बनाता है, इसलिए इसे आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।