Necklace Designs: सिंपल और रॉयल लुक के लिए वियर करें ये स्टोन वर्क नेकलेस सेट, लगेंगी सबसे खूबसूरत

By अनन्या मिश्रा | Apr 04, 2025

आउटफिट के साथ ज्वेलरी हमारे लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इसी वजह से महिलाएं अपने आउटफिट के साथ मैचिंग की परफेक्ट ज्वेलरी स्टाइल करना पसंद करती हैं। वहीं अगर आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं और रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो स्टोन वर्क नेकलेस अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्टोन वर्क नेकलेस सेट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको ऑउटफिट के साथ स्टाइल करने पर आपको रॉयल लुक मिलेगा। वहीं यह नेकलेस आपको सस्ते दाम में मिल सकते हैं।


गोल्ड प्लेटेड स्टोन वर्क नेकलेस

डार्क कलर के आउटफिट के साथ गोल्ड प्लेटेड स्टोन वर्क नेकलेस बेस्ट रहेगा। इस नेकलेस को लीफ शेप में स्टोन वर्क करके बनाया गया है। इसमें आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। आप मार्केट से 200 से 300 रुपए तक की कीमत में ऐसा नेकलेस खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Navratri Dupatta Designs: नवरात्रि पर सूट लुक में चार चांद लगाने के लिए स्टाइल करें ये दुपट्टे, हर कोई करेगा तारीफ


रूबी स्टोन वर्क नेकलेस

गॉर्जियस लुक पाने के लिए आप रूबी स्टोन वर्क नेकलेस का भी चुनाव कर सकती हैं। इसको आप लाइट या फिर व्हाइट कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस पहनने के बाद साड़ी में आप काफी खूबसूरत लगेंगी। वहीं आप सूट के साथ भी इस तरह का नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।


व्हाइट स्टोन वर्क नेकलेस

अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह का व्हाइट स्टोन वर्क नेकलेस भी पहन सकती हैं। बता दें कि ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ यह नेकलेस काफी अच्छा लगेगा। इस तरह का आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन में 200-400 रुपए तक की कीमत में मिल जाएगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील