जरूरतमंदों और गरीबों के लिये प्रोत्साहन पैकेज का स्वागत, अब उद्योगों को राहत देने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

नयी दिल्ली। उद्योग जगत ने गरीब और कमजोर तबकों के लिये 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का स्वागत किया है।उसने यह भी कहा कि अब सरकार को कोरोना वायरस महामारी से कंपनियों को राहत देने के लिये उपाय करने चाहिए। केंद्र के आर्थिक पैकेज में गरीबों को अगले तीन महीने तक मुफ्त अनाज और रसोई गैस, महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद सहायता अैर कर्मचारियों के हाथ में नकदी बढ़ाने के उपाय शामिल हैं। उद्योग मंडल सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात में गरीब और वंचित तबकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पैकेज से उसके दूर होने की उम्मीद है। हालांकि, अगर स्थिति अगले तीन महीने तक जारी रहती है तो सरकार अपने खर्च बढ़ा सकती है और राजकोषीय प्रोत्साहन को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2.5 से 3 प्रतिशत तक ले जाया जा सकता है।’’ उद्योग जगत संकट में फंसे उद्योग खासकर लघु एवं मझोले उद्यमों की मदद के लिये भी कुछ उपायों की उम्मीद कर रहा है जिनके पास मौजूदा हालात में नकदी प्रवाह बहुत कम है। बनर्जी ने कहा, ‘‘सरकार को उन्हें जीएसटी और बिजली-पानी जैसी सुविधाओं के लिये किये जाने वाले सांविधिक भुगतान और जीएसटी से अगले तीन महीने के लिये छूट देने की जरूरत है। पर्यटन और होटल जैसे सर्वाधिक प्रभवित क्षेत्रों के लिये भी विशेष समर्थन की जरूरत है।’’ फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव व्यापक है और विभिन्न क्षेत्रों में इसके कारण बाधाएं देखी जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फिक्की अब उद्योग के लियेवित्त मंत्री की तरफ से घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है। देश के आर्थिक ताने-बने को बनाये रखने के लिये यह भी जरूरी है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही उद्योग के लिये घोषणा की जाएगी।’’ एसौचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि उद्योग जगत कंपनियों के लिये भी इसी प्रकार के उपायों की उम्मीद करता है। 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिनरात खुली रहेंगी: उद्धव

साथ ही उम्मीद है कि रिजर्व बैंक भी सकारात्मक कदम उठाएगा। डेलायॅट इंडिया की अर्थशास्त्री रूमकी मजूमदार ने कहा, ‘‘ 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से निश्चित रूप से उन जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक बाधाओं से प्रभावित हुए हैं। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। इससे लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के तत्काल राहत मिलेगी।’’ शिव नाडर विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार को संगठित क्षेत्र की मदद के लिये और कदम उठाने चाहिए। इससे अर्थव्यवस्था को संगठित बनाने में प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज पर ब्याज दर में छूट दे सकती है और खासकर परिचालन लागत के लिये कुछ समय को कर्ज (ब्रिज लोन) उपलब्ध करा सकती है क्योंकि कई इकाइयां बंद हैं और उनके पास आय केस्रोत नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई