वेलस्पन के प्रबंध निदेशक ने 150 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

मुंबई। वेलस्पन इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश मांडवेवाला ने मध्य मुंबई में समुद्र किनारे 150 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। उन्होंने वाधवा समूह की आवासीय परियोजना में 127 करोड़ रुपये में तीन मंजिला फ्लैट खरीदा है। स्टाम्प शुल्क और जीएसटी के बाद यह सौदा 150 करोड़ रुपये का पड़ेगा। यह रिहायशी परियोजना मुंबई के प्रभादेवी क्षेत्र में है।

वाधवा समूह और हबटाउन इसे मिलकर बना रहे हैं। मामले से जुड़े़ जानकारों के मुताबिक, फ्लैट के करार का मूल्य 127 करोड़ रुपये है जबकि स्टाम्प शुल्क और जीएसटी लगने के बाद सौदे का मूल्य 150 करोड़ रुपये हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मांडवेवाला ने 45, 46 और 47 फ्लोर खरीदा है और उन्हें 2023 तक कब्जा मिलेगा। मांडवेवाला की इस सौदे पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी जबकि वाधवा समूह ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया है। यह परियोजना हिंदुस्तान मिल की जमीन पर विकसित की जा रही है। इसे पहले डीएलएफ और हबटाउन ने खरीदा था। हालांकि, बाद में डीएलएफ की जगह पर वाधवा समूह आ गया।

 

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध