By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को 11 बच्चों सहित कम से कम 45 बांग्लादेशियों को उस समय पकड़ लिया गया, जब वे अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि जब घुसपैठिए बिना किसी वैध दस्तावेज के बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तो हकीमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानोंने उन्हें रोक लिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए बांग्लादेशियों में 15 महिलाएं और 11 बच्चे थे, जिन्हें बीएसएफ ने पुलिस को सौंप दिया।’’ एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग कोलकाता और राजारहाट इलाके में विभिन्न स्थानों पर काम करते थे।
एसपी हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि आरोपी लोगों को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बीएसएफ ने एक दिन पहले जिले में चार बच्चों समेत 11 बांग्लादेशियों को पकड़कर स्वरूप नगर थाने को सौंप दिया था।