By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2026
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा एकता और समावेशिता के उनके आदर्शों को याद किया। भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है ताकि राष्ट्र के अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय एवं स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाभाव से याद करती हूं। गांधीजी का एकजुट और समावेशी भारत का दृष्टिकोण ही हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।’’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रपिता द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत आज भी भारत की लोकतांत्रिक भावना को दिशा देने और उसे सशक्त बनाने का कार्य करते हैं।