West Bengal Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड wbpolice.gov.in पर जारी हुए, जानें डाउनलोड करने का पूरा तरीका

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 10, 2025

पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले के लिए खुशखबरी सामने आई है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने West Bengal Police कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in से अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड 11,749 कांस्टेबल खाली पदों को भरने के लिए पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर 30 नवंबर, 2025 को पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जाएगा।

एग्जाम में क्या लेकर जा सकते हैं

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए WBP कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 की एक प्रिंटआउट की कॉपी और एक वैध पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा। हॉल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर या आवेदन संख्या, जन्म तिथि, परीक्षा के विषय, परीक्षा स्थल, परीक्षा की तिथि और समय, तथा परीक्षा के दिन पालन करने हेतु आवश्यक अन्य दिशानिर्देश लिखें होंगे।

एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करें

- सबसे पहले आप WBPRB की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।

- अब आप होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन देखें और उस पर क्लिक करें।

- फिर पेज पर WBP लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

- जैसे ही नया पेज खुलेगा, जरुरी विवरण दर्ज करें।

- इसके बाद आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती