पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश सीमा के निकट 1.28 करोड़ रुपये का सोना जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के निकट सोमवार को 1.28 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पेत्रपोल जांच चौकी पर एक खाली ट्रक से पांच सोने की छड़ें और 16 बिस्कुट जब्त किए गए, जिनका वजन लगभग दो किलोग्राम है।

उन्होंने बताया कि यह जब्ती तब की गई है जब वाहन भारत में प्रवेश कर रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की 145 बटालियन ने ट्रक चालक के केबिन से यह बरामदगी की है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के चालक अब्दुल जौहर मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उत्तरी 24 परगना का निवासी है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM