West Bengal: वाम मोर्चे ने लोकसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की दो और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की और उम्मीद जताई कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) से जारी बातचीत कुछ दिन में निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी।

वाम मोर्चे के अध्यक्ष बिमान बोस ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माकपा के बिप्लब मोइत्रा को आरामबाग जबकि सोनामणि मुर्मू तुडु को झारग्राम से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि बातचीत खत्म होने के बाद कुछ दिन में वाम मोर्चे की अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वाम मोर्चा अब तक कुल 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुका है जबकि कांग्रेस ने सात सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Nomination: पुष्य नक्षत्र में नामांकन दाखिल करेंगे मोदी, काशी के कोतवाल से पहले लेंगे अनुमति

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में होंगे यह चार प्रस्तावक, जानें इनके बारे में

PM Modi के नामांकन में ये दिग्गज रहेंगे मौजूद, NDA नेताओं का लगेगा जमावड़ा

PM Modi Nomination: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे आज नामांकन, दशाश्वमेध घाट पर करेंगे दर्शन