West Bengal: फिर चोटिल हुईं ममता बनर्जी, हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर गईं

By अंकित सिंह | Apr 27, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी शनिवार को दुर्गापुर में एक हेलीकॉप्टर के अंदर फिसलकर गिरने से घायल हो गईं। यह घटना तब हुई जब वह हेलिकॉप्टर के सामने रखी चल सीढ़ियों से ऊपर चली गई और उसके अंदर सीट लेने ही वाली थी। हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री के चढ़ने का इंतजार कर रहा था, ताकि वह उड़ान भर सके। ममता बनर्जी को मामूली चोट लगी और उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की। बाद में, उन्होंने आसनसोल की अपनी निर्धारित यात्रा जारी रखी।

 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024| दूसरे फेज के मतदान से पहले PM Modi की खास अपील, जनता से रिकॉर्ड वोटिंग करने की रिक्वेस्ट


मई में बंगाल की मुख्यमंत्री को कोलकाता में अपने घर के पास गिरकर घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दृश्यों में उसके माथे पर गहरे घाव से उसके चेहरे से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है। उसे राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जून 2023 में, खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई। उसके बाएं घुटने के जोड़ और बाएं कूल्हे के जोड़ में लिगामेंट घाव हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: 35 सीटें मिलीं तो अवैध घुसपैठियों से मुक्ति गारंटी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण के रोड शो में किया वादा


14 मार्च को, 69 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो कोलकाता में अपने कालीघाट आवास के अंदर गिर गईं और उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लगी। उन्हें कुछ घंटों के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तब बनर्जी के भाई, कार्तिक बनर्जी ने एक बंगाली समाचार चैनल को बताया था कि टीएमसी नेता को मस्तिष्क आघात हुआ था और उनके माथे और नाक पर तेज चोट लगी थी, जिससे काफी खून बह रहा था।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा